तुर्की में कोका कोला और नेस्ले पर रोक, क्या है इजराइल हमास युद्ध से कनेक्शन?

Webdunia
बुधवार, 8 नवंबर 2023 (10:44 IST)
Israel Gaza War : इजराइल हमास युद्ध की चपेट में अब कोका कोला और नेस्ले जैसी अमेरिकी कंपनियां भी आ गई। तुर्की की संसद ने अपने मैनू कार्ड से कहा है कि अब वह उन कंपनियों के उत्पादों का इस्तेमाल नहीं करेगी जो इजराइल की आक्रामकता का समर्थन करती हैं।
 
टीआरटी के अनुसार, नोमान कर्तुलमस ने मंगलवार को कहा कि TBMM (तुर्की ग्रैंड नेशनल असेंबली) में उन कंपनियों के किसी भी उत्पाद का उपयोग नहीं करेंगे जो इजराइल की आक्रामकता का समर्थन करती हैं।
 
उन्होंने कहा कि अब से हम यही करेंगे, हालांकि जो पहले ही खरीद लिया गया है उसे फेंका नहीं जा सकता। हालांकि कर्तुलमस ने उन कंपनियों का सीधे-सीधे नाम नहीं लिया है लेकिन रॉयटर्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक तुर्की की संसद ने कोका-कोला और नेस्ले के उत्पाद को बायकॉट किया है।
 
मीडिया खबरों के अनुसार, कोका-कोला और नेस्ले की कॉफी ही दो मात्र ऐसे उत्पाद हैं जिसे संसद के रेस्त्रां के मेन्यू से हटाया गया है। हालांकि स्पीकर ने यह नहीं बताया कि ये कंपनियां किस तरह इजराइल का समर्थन कर रही हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख