अपने आंसुओं को बमुश्किल रोकते हुए चाई ने पहले अपने जूते उतारे, फिर अपनी पैंट और बाद में अपनी शर्ट। उसका कहना था कि वह और भी ज्यादा एशियाई है, मैं और भी ज्यादा महिला हूं और एक इंसान हूं। उसने अपने साथी छात्रों से कहा कि मैं आप सभी से यह विश्वास भरा कदम उठाने को कहती हूं और हम एक दूसरे के सामने अर्द्धनग्न हो जाएं और देखें कि वास्तव में हम क्या हैं? उसका कहना था कि हम मनुष्यों की प्रजाति के सदस्य हैं।