'डॉन' अखबार की खबर के अनुसार गुरुवार को कोविड-19 पर संयुक्त राष्ट्र महासभा के विशेष सत्र में तत्काल कार्रवाई के लिहाज से 10 सूत्री एजेंडा को प्रस्तुत करते हुए खान ने उन कदमों पर जोर दिया, जो अंतरराष्ट्रीय समुदाय को ऐसे समय में उठाने चाहिए।
अखबार के मुताबिक उनकी सूची में पहली चीज कम आय वाले और सर्वाधिक प्रभावित देशों के लिए कर्ज अदायगी महामारी के खत्म होने तक निलंबित करने के लिए अनुरोध करना होगा। दूसरी प्राथमिकता अल्प विकसित देशों के लिए कर्जमाफी की मांग होगी, जो अपना ऋण अदा नहीं कर सकते। गुरुवार को शुरू हुए महासभा के 2 दिवसीय डिजिटल सत्र में करीब 100 वैश्विक नेता और कई मंत्री भाग ले रहे हैं। (भाषा)