चीन के बाद दक्षिण कोरिया और ईरान में कोरोना वायरस अपना कहर मचा रहा है। खबरों के अनुसार ईरान में कोरोना वायरस से अब तक 50 लोगों की मौत हो गई है। ईरान में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 7 देशों ने ईरानी सीमा को सील कर दिया है। कोरोना वायरस के कारण ईरान में तेल की कीमतें 1 साल में सबसे कम स्तर पर चली गई हैं।
इराक के अधिकारियों ने अपने नागरिकों को उन देशों की यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाया, जहां सरकारी आयोग के अनुसार कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। कतर एयरवेज ने भी घोषणा की कि वह ईरान और दक्षिण कोरिया से आने वाले यात्रियों को 14 दिनों के लिए सेवाएं नहीं देगी।
ईरान के पड़ोसी देशों- इराक, तुर्की, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और आर्मेनिया ने ईरान के लिए अपनी सीमाएं बंद कर दी हैं। सऊदी अरब, कुवैत, जॉर्डन और जॉर्जिया सहित अन्य क्षेत्रीय देशों ने यात्रा और आव्रजन प्रतिबंध भी लगाए हैं। हालांकि ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने सांसद के दावे को खारिज कर दिया है।