बम धमाके में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर बिस्मिल्लाह की मौत

रविवार, 4 अक्टूबर 2020 (08:57 IST)
काबुल। अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में शनिवार को हुए एक बम विस्फोट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर बिस्मिल्लाह जान शिन्वारी की मौत हो गई।

36 वर्षीय बिस्मिल्लाह ने अफगानिस्तान और कई अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग की है। इस हादसे में उनके परिवार को सात सदस्यों की भी मौत हुई है।

नांगरहार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्लाह खोगयानी ने बताया कि यह बम धमाका नांगरहार प्रांत के शिनवार जिले में दोपहर बाद 12 बजकर 20 मिनट पर हुआ। आतंकवादियों ने पुलिस स्टेशन में घुसने की कोशिश के तहत यह धमाका किया।

Shocking news
Seven members of @ACBofficials elite Umpire #BismillahJanShinwari who officiated in many international matches has martyred in a road side bomb blast today in Shinwari district of Nangarhar.
The world T20 No 1 bowler Rashid Khan too belong to that district too. pic.twitter.com/kWCgBLtV8z

— M.ibrahim Momand (@IbrahimReporter) October 3, 2020
स्थानीय मीडिया के अनुसार इस हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। किसी आतंकवादी संगठन ने हालांकि इस हमले की फिलहाल जिम्मेदारी नहीं ली है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी