अफगानिस्तान में उपराष्ट्रपति के काफिले पर हमला, 10 लोगों की मौत, 15 घायल
बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (16:20 IST)
काबुल। अफगानिस्तान के उप राष्ट्रपति अमरतुल्लाह सालेह के काफिले को लक्ष्य बनाकर बुधवार को सड़क किनारे किए गए एक बम हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए है। सालेह ने अपने फेसबुक पोस्ट में अपने पुत्र के साथ वहां से बम निरोधक वाहन में सकुशल निकलने की पुष्टि की है।
सालेह के प्रवक्ता रजवान मुराद ने कहा, शातिर आतंकवादियों की कोशिश नाकाम रही है और सालेह आज काबुल में बम हमले में बच गए है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता एरियन ने कहा कि विस्फोट से काबुल के एक हिस्से में भीषण आग लग गई है।
इस क्षेत्र में खाना बनाने वाली गैस के सिलेंडर बेचने की दुकानें हैं। दुर्घटना में मारे गए लोगों की संख्या बढ़ सकती है।तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी से इनकार किया है और किसी भी समूह ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। (वार्ता)