गृह राज्यमंत्री किरण रिजीजू के कल के बयान के संदर्भ में लेख में कहा गया, चीन ने इस मुद्दे पर चिंता जाहिर की है, लेकिन नई दिल्ली ने दावा किया कि चीन को उसके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। लेख में कहा गया, यह बेतुका है।
रिजीजू ने कहा है कि भारत कभी चीन के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता, एक चीन नीति का सम्मान करता है और इसलिए चीन को भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप या दलाई लामा के दौरे का विरोध नहीं करना चाहिए। दलाई लामा के अरुणाचल प्रदेश के दौरे में कोई राजनीति नहीं है। यह पूरी तरह धार्मिक है। (भाषा)