Threat to Saint Premanand Maharaj: हाल ही में लड़कियों पर टिप्पणी के बाद विवादों में आए वृंदावन के संत प्रेमांनद महाराज को जान से मारने की धमकी दी गई है। आरोपी युवक ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर लिखा कि अगर वे मेरे घर के बारे में बात करते तो मैं उनका गला काट देता। धमकी की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
संत-महंतों में आक्रोश : हालांकि इस पोस्ट का रीवा और सतना जिले में ही काफी विरोध देखने को मिला। सामाजिक संगठनों ने युवक पर कार्रवाई की मांग की है। सतना के एसपी आशुतोष गुप्ता के मुताबिक अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इस धमकी के बाद संत-महंतों और हिन्दू संगठन के नेताओं में भी गुस्सा है। श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलाहारी बाबा ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति प्रेमानंद बाबा की तरफ आंख उठाकर देखेगा तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
क्या कहा था प्रेमानंद महाराज ने : प्रेमानंदजी बातचीत के दौरान लोगों के सवालों के जवाब देते हैं। ऐसे ही एक महिला के प्रश्न के जवाब में उन्होंने एक बात कही थी, जो विवाद का कारण बन गई। महिला का सवाल था कि आजकल चाहे प्रेम विवाह हो या अरेंज मैरिज, दोनों ही मामलों में रिश्ते टूट रहे हैं। ऐसे में माता-पिता कैसे तय करें कि बच्चों का भविष्य अच्छा होगा।
संत प्रेमानंद महाराज ने कहा था कि आज के समय में 100 में से मुश्किल से दो-चार लड़कियां ही पवित्र होती हैं बाकी सभी ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के चक्कर में लगी हुई हैं। संत प्रेमानंद महाराज ने कहा था कि अगर कोई युवक 4 लड़कियों से संबंध बनाता है, तो वह अपनी पत्नी से संतुष्ट नहीं रह पाएगा, क्योंकि उसे व्यभिचार की आदत लग चुकी होती है। इसी तरह, जो लड़की चार पुरुषों से संबंध बना चुकी है, उसके अंदर एक पति को स्वीकार करने की हिम्मत नहीं रहती। दरअसल, प्रेमानंद महाराज की टिप्पणी सिर्फ लड़कियों पर नहीं थी, उन्होंने लड़कों पर भी टिप्पणी की थी।