डर गया दाऊद, बदला ठिकाना! कब होगा गिरफ्तार

सोमवार, 19 जनवरी 2015 (14:56 IST)
भारत का मोस्ट वांडेट आतंकी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम एक बार फिर से अपने ठिकाना बदल चुका है। हाल की केंद्र सरकार को ताजा खुफिया रिपोर्ट मिली है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक दाऊद वापस पाकिस्तान के कराची पहुंच चुका है। बताया जाता है कि कुछ महीने पहले मुंबई बम धमाके का ये गुनहगार अफगानिस्तान पाकिस्तान सीमा के पास किसी गुप्त ठिकाने पर रह रहा था, लेकिन अब वो वापस कराची लौट आया है। 
 
रिपोर्ट के मुताबिक दरअसल दाऊद की सरपरस्त पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को लग रहा था कि दाऊद के लिए सीमाई इलाका सुरक्षित नहीं है।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि सीमा के पास पाक सेना और तालिबान में लड़ाई चल रही है और कभी भी दाऊद भी इस लड़ाई में फंस सकता है। इस वजह से उन्हें लगा कि दाऊद यहां सुरक्षित नहीं रहेगा। 
 

दाऊद ने पाकिस्तान सरकार से मांगा था चार्टेड प्लेन, जानिए अगले पन्ने पर.. 
 

खबर ये भी है कि दाऊद अपने परिवार के साथ सऊदी अरब जाना चाहता था। इसके लिए बकायदा उसने पाकिस्तान की सरकार से चार्टर्ड प्लेन की भी मांग की लेकिन आईएसआई को लगता है कि भारत और सऊदी अरब के रिश्ते काफी घनिष्ठ हो रहे हैं। कहीं ऐसा न हो कि दोनों देशों की दोस्ती में दाऊद पकड़ा जाए। लेकिन इन सब बातों के बीच एक सवाल लगातार भारत में उठता रहा है कि आखिर कब भारत का गुनहगार पकड़ा जा सकेगा। 
 
सूत्रों का कहना है कि ओबामा के भारत आने पर सीमापार से आतंक को समर्थन देने की पाक की नीति पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। भारत की कोशिश होगी कि आतंकवाद के मुद्दे पर अमेरिका दाऊद सहित मुंबई हमलों के गुनहगारों को सजा दिलाने में मदद करे। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें