'टि टाइम्स' ने बुधवार को एक रिपोर्ट में कहा कि समाचार पत्र को लिखे अपने पत्र में मे ने ब्रिटेन को एक ऐसा देश बनाने के मिशन की घोषणा की, जो हर किसी के लिए काम करता हो। मे ने लिखा कि अगर आप एक साधारण, मेहनतकश परिवार से हैं तो आपका जीवन उससे ज्यादा कठिन होता है जितना कि राजनीतिक तबके के ज्यादातर लोग महसूस करते हैं।