दावोस। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने मंगलवार को अवसाद और मानसिक समस्याओं के मुद्दे पर कहा कि उन्हें इस समस्या का तब सामना करना पड़ा था, जब वे पेशेवर रूप से काफी अच्छा कर रही थीं और एक अच्छे रिश्ते में भी थी और इस बीमारी की बिलकुल भी आशंका तक नहीं थी।
भारत में प्रत्येक 10 लाख पर सिर्फ 3 मनोचिकित्सक हैं। क्रिस्टल पुरस्कार से सम्मानित पादुकोण 2014 में क्लिनिकल डिप्रेशन का शिकार हुई थीं। इसके बाद उन्होंने मानसिक समस्याओं का सामना कर रहे लोगों के लिए 'लिव, लव, लॉफ फाउंडेशन' की स्थापना की थी। इस दौरान दीपिका ने अवसाद का शिकार होने से लेकर उससे उबरने की कहानी भी बयां की।