दीपिका ने कहा कि खुद डिप्रेशन से जंग के अनुभव ने ही मुझे इस काम के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया। दरअसल, मेरी लव और हेट की रिलेशनशिप ने ही मुझे बहुत कुछ सिखाया। मैं इससे पीड़ित हर व्यक्ति को बताना चाहती हूं कि आप अकेले नहीं हैं।
इस बॉलीवुड अभिनेत्री ने 'क्रिस्टल अवॉर्ड' के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है। तस्वीर में दीपिका पर्पल कलर की खूबसूरत ड्रेस पहने नजर आ रही हैं और उन्होंने हाथ में इस खूबसूरत अवॉर्ड को थामा हुआ है। तस्वीर के कैप्शन में दीपिका ने लिखा, 'अभिभूत हूं, क्रिस्टल अवॉर्ड 2020।'