10 अरब डॉलर से ज्यादा के मालिक हैं डोनाल्ड ट्रंप

बुधवार, 18 मई 2016 (12:27 IST)
वॉशिंगटन। रिपब्लिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने वित्तीय स्थिति के बारे में खुलासा किया है। यह बताता है कि जमीन-जायदाद के विकास से जुड़े ट्रंप का नेटवर्थ 10 अरब डॉलर से अधिक है।
 
उनकी चुनाव अभियान समिति ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि व्यक्तिगत वित्तीय खुलासे के अनुसार ट्रंप की आय 55.7 करोड़ डॉलर से अधिक है। इसमें लाभांश, ब्याज, पूंजी लाभ, किराया तथा रॉयल्टी शामिल नहीं हैं। 
 
इसमें कहा गया है कि ट्रंप का नेटवर्थ 2015 में दिए गए आय के ब्योरे से अधिक है। फिलहाल उनका नेटवर्थ 10 अरब डॉलर से अधिक है। उन्होंने जब राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने की घोषणा की थी, उसी समय अपनी आय के बारे में जानकारी दी थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें