शानदार ढंग से कर कानूनों का इस्तेमाल किया : ट्रंप

मंगलवार, 4 अक्टूबर 2016 (10:19 IST)
प्यूब्लो। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने अमेरिकी कर कानूनों का शानदार ढंग से इस्तेमाल किया है।
 
कर न चुकाने के आरोपों का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि कर कानूनों को शानदार ढंग से इस्तेमाल करके उन्होंने कर चुकाने वाली रकम बचाई है जिसकी वजह से रियल स्टेट बाजार के बुरे दौर को भी वह झेल पाए।
 
उन्होंने कहा कि अपने तेज दिमाग का इस्तेमाल कर मैंने रियल स्टेट बाजार में आई गिरावट से निपटने के लिए देश के कर कानूनों का इस्तेमाल सही तरीके से किया है... मेरे अलावा कम कारोबारी ही ऐसा करने में सफल रहे।
      
द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक 1995 में ट्रंप 91.6 करोड़ डॉलर का नुकसान होने का हवाला देते हुए कानूनी तौर पर टैक्स चुकाने से बच गए थे।
 
डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने अपने पिछले चालीस सालों के टैक्स दस्तावेज सार्वजनिक किए हैं। हिलेरी ने कई बार ट्रंप से मांग की है कि राष्ट्रपति पद के पूर्ववर्ती उम्मीदवारों की तरह वह भी कर दाखिल करने के अपने रिकॉर्ड को साझा करे। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें