ट्रंप ने ट्वीट किया- '14 साल के बाद अमेरिकी बीफ चीनी बाजार में पहुंचा। यह व्यापार समझौता कृषि क्षेत्र के लिए एक उत्साहजनक अवसर है।' पिछले महीने अमेरिका के कृषि मंत्री ने अमेरिकी बीफ के निर्यात का औपचारिक उद्घाटन किया था। इससे अमेरिका को 2.5 अरब डॉलर के चीनी बीफ बाजार में पहुंच बनाने का रास्ता मिल गया है। (भाषा)