डोनाल्ड ट्रंप की पहली एशिया यात्रा 3 नवंबर से

शुक्रवार, 29 सितम्बर 2017 (23:36 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नवंबर में एशिया की अपनी पहली यात्रा करेंगे और वे 5 देशों जापान, दक्षिण कोरिया, चीन, वियतनाम और फिलीपींस में रुकेंगे। ट्रंप 3 से 14 नवंबर तक की अपनी यात्रा के दौरान कई द्विपक्षीय, बहुपक्षीय और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
 
व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग सम्मेलन और एसोसिएशन ऑफ साउथ-ईस्ट एशियन नेशंस समिट में शामिल होंगे, जो क्षेत्र में अमेरिका के गठबंधन सहयोगियों और साझेदारियों के प्रति उनकी सतत प्रतिबद्धता दर्शाएगा।
 
उसने कहा कि ट्रंप अमेरिका की समृद्धि एवं सुरक्षा के लिए एक मुक्त एवं खुला हिन्द-प्रशांत क्षेत्र के महत्व पर चर्चा करेंगे। वे अमेरिकी व्यापार साझेदारों के साथ एक निष्पक्ष एवं पारस्परिक आर्थिक संबंधों के महत्व पर जोर देंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें