जी-7 शिखर सम्मेलन में ट्रूडो ने ट्रंप से नहीं की बात

रविवार, 10 जून 2018 (10:50 IST)
ला मालबई (कनाडा)। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के कार्यालय का कहना है कि उन्होंने (ट्रूडो ने) जी-7 शिखर सम्मेलन से पहले या उसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सार्वजनिक या निजी तौर पर कोई बातचीत नहीं की है।
 
 
ऐसा कहा जा रहा था कि जी-7 संवाददाता सम्मेलन में ट्रूडो के अमेरिकी राष्ट्रपति की आलोचना करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप (अमेरिकी राष्ट्रपति) ने शिखर सम्मेलन के संयुक्त बयान को खारिज कर दिया था।
 
ट्रुडो के कार्यालय ने ट्विटर पर एक बयान में कहा कि हमारा ध्यान यहां जी-7 शिखर सम्मेलन में पूर्ण हुए मुद्दों पर है। कार्यालय ने ट्वीट में लिखा- 'प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा, उन्होंने सम्मेलन से पहले या बाद में अमेरिकी राष्ट्रपति से सार्वजनिक या निजी तौर पर कोई बातचीत नहीं की।' (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी