JEE Advanced 2018 का रिजल्ट घोषित, पंचकुला के प्रणव ने किया टॉप
रविवार, 10 जून 2018 (10:49 IST)
आईआईटी कानपुर ने रविवार को JEE Advanced 2018 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। पंचकुला के प्रणव गोयल ने परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया। आप jeeadv.ac.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
लड़कों में प्रणव ने पहला स्थान प्राप्त किया। लड़कियों में मीनाल पारेख ने 318 अंक अर्जित कर अव्वल स्थान प्राप्त किया है। कोटा क्षेत्र के साहिल जैन और दिल्ली क्षेत्र के कैलाश गुप्ता ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है।
शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए स्थान आवंटन का काम 15 जून से शुरू होगा। पहली बार ऑन लाईन तरीके से जेईई परीक्षा ली गई।
इस वर्ष जेईई के लिए कुल 11279 सीट है तथा कुल 18138 लोगों ने इस इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। करीब 2.2 लाख छात्रों ने जेईई परीक्षा में हिस्सा लिया था जो 20 मई को हुआ था।