ट्रंप ने वेस्ट वर्जीनिया के व्हाइट सल्फर स्प्रिंग्स में एक 'सेल्यूट टू सर्विस' रात्रिभोज में कहा कि हम आईसीई का सम्मान करते हैं... ये सख्त लोग हैं... आपको सख्त होना होगा... लेकिन ये लोग जब अवैध तरीके से हमारे देश में प्रवेश करते हैं और पूरे फिर पूरे देशभर में फैल जाते हैं और अचानक आपको हर जगह एमएस-13 डेरा डाले हुए दिखता है। पता है, यह ऐसा है, जैसे प्रांतों को आजाद कराना।