अखबार इंडस्ट्री में ट्रंप से नफरत करने वालों ने कई लोगों की जिंदगी को खतरे में डाला

सोमवार, 30 जुलाई 2018 (23:37 IST)
वॉशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनको लेकर मनोविकृति से ग्रस्त और खत्म होती अखबार इंडस्ट्री में उनसे नफरत करने वालों ने कई लोगों की जान को खतरे में डाल दिया है।
 
 
'न्यूयॉर्क टाइम्स' के प्रकाशक एजी सल्जबर्जर से मुलाकात के बाद ट्रंप ने मीडिया पर हमला किया है। सल्जबर्जर ने व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान ट्रंप को आगाह किया कि मीडिया पर उनके बढ़ते हमले के कारण हिंसा बढ़ेगी।
 
अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया है कि विफल 'न्यूयॉर्क टाइम्स' और 'अमेजन वॉशिंगटन पोस्ट' बेहद सकारात्मक उपलब्धियों पर भी बुरी खबरें लिखते हैं और वे कभी नहीं बदलेंगे। ट्रंप ने कई ट्वीट कर कहा कि जब ट्रंप मनोविकृति सिंड्रोम से ग्रस्त मीडिया हमारी सरकार की आंतरिक बातचीत का खुलासा करती है तो वास्तव में वह न केवल पत्रकारों बल्कि कई लोगों की जान खतरे में डालती है।
 
अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपने निर्वाचन के बाद से ट्रंप मीडिया घरानों पर पक्षपाती खबरें चलाने का आरोप लगाते रहे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी