ट्रंप ने कहा कि महिलाओं के साथ व्यवहार के मुद्दे पर मैंने हिलेरी और मीडिया के पाखंड को जगजाहिर किया है। 12 साल पहले कहे गए मेरे शब्दों को लेकर सभी नेटवर्कों पर 72 घंटों तक मुझे लताड़ा गया जो कि महज एक लॉकर रूम की बातचीत थी। लेकिन बिल क्लिंटन ने तो भोली भाली महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया था और हिलेरी ने उन महिलाओं पर क्रूरतापूर्ण हमला बोला था।