गोलीबारी में सुरक्षित बचे लोगों से मिले डोनाल्ड ट्रंप

Webdunia
गुरुवार, 22 फ़रवरी 2018 (19:25 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के स्कूल में गोलीबारी में सुरक्षित बचे विद्यार्थियों के साथ बेहद भावनात्मक बातचीत के दौरान शिक्षकों को हथियार चलाने का प्रशिक्षण देने और उन्हें हथियार रखने का सुझाव दिया, साथ ही बंदूकें रखने वालों की पृष्ठभूमि की कड़ी जांच करने की बात कही।


व्हाइट हाउस में मार्जोरी स्टोनमैन डगलस हाईस्कूल के विद्यार्थियों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि मैं आपका पक्ष सुनना चाहता हूं लेकिन इससे पहले कि हम शुरुआत करें, मैं आपको बता दूं कि अब पृष्ठभूमि की कड़ाई से जांच की जाएगी और किसी भी व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा।

ट्रंप ने यह भी सलाह दी कि कुछ शिक्षकों को हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जा सकता है, ताकि वे बंदूकधारी को रोक सकें तथा यह सिर्फ उन्हीं के लिए होगा, जो बंदूक चला सकने में सक्षम हैं। शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। वे मौजूद रहेंगे और अब कोई 'गन फ्री जोन' नहीं होगा।

ट्रंप ने समझाया कि यहां 'गन फ्री जोन' का मतलब है कि ऐसी जगह, जहां आप आसानी से बंदूक के साथ जाकर हमला कर सकते हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख