वाशिंगटन। डोनाल्ड जॉन ट्रंप आज अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। भारतीय समय के अनुसार रात 10 बजे एक भव्य समारोह में ट्रंप की ताजपोशी होगी। राष्ट्रपति के 20 जनवरी को शपथ लेने की अमेरिका में दो सौ साल से भी ज्यादा पुरानी परंपरा है। समारोह से जुड़ी खास बातें...
सबसे महंगा शपथ ग्रहण समारोह: ट्रंप के शपथ समारोह का बजट करीब 1263 करोड़ रुपए रखा गया है, जो अब तक का सबसे महंगा बजट है। साल 2009 में बराक ओबामा के शपथ समारोह का बजट 783 करोड़ रुपए था। शपथ ग्रहण समारोह की थीम ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ रखी गई है।
दो बाइबिल के साथ शपथ लेंगे ट्रंप : अमेरिका के मुख्य न्यायाधीश ट्रंप को शपथ दिलाएंगे, ट्रंप दो बाइबिल की शपथ लेंगे। इनमें से एक बाइबिल वह है जिससे अब्राहम लिंकन ने शपथ ली थी, दूसरी वह जो ट्रंप को बचपन में उनकी मां से मिली थी।
ड्रमर रवि जखोटिया ने किया कार्यक्रम का बेहतरीन आगाज : ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रमों के लिए कई भारतीयों को आमंत्रित किया है। मशहूर भारतीय-अमेरिकी डीजे और ड्रमर रवि जखोटिया ने यहां लिंकन स्मारक पर हजारों लोगों की भीड़ के सामने शानदार प्रस्तुति देते हुए ट्रंप के शपथ ग्रहण समोराह के कार्यक्रम का बेहतरीन आगाज किया।
सरना करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व : ट्रंप के शपथग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व नवतेज सरना करेंगे। उन्होंने एशियन पैसेफिक अमेरिकन एडवाइजरी काउंसिल और नेशनल कमेटी ऑफ एशियन अमेरिकन रिपब्लिकंस की तरफ से आयोजित इस समारोह में भी शिरकत की। आयोजन में अपने संक्षिप्त संबोधन में सरना ने कहा, 'ये एशियाई सफलता का भव्य आयोजन है। मुझे बेहद खुशी है कि भारतीय अमेरिकी इस सफल और बड़े एशियाई समुदाय का हिस्सा हैं।' सरना अमेरिका में भारतीय राजदूत हैं।
रात्रिभोज में शामिल हुए मीका सिंह : मशहूर भारतीय गायक मीका सिंह को शपथ ग्रहण समारोह से पहले ट्रंप द्वारा आयोजित रात्रिभोज में आमंत्रित किया गया। 39 वर्षीय गायक ने सोशल मीडिया पर पार्टी की तस्वीर पोस्ट करते हुये कहा कि वह मेहमान सूची का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। ट्रंप की बेटी इवांका के साथ सेल्फी को पोस्ट करते हुए मीका ने लिखा, डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी में शामिल होना सौभाग्य की बात है। उनकी मौजूदगी ने पूरी शाम रोशन कर दी। इस शानदार पार्टी का आनंद उठा रहा हूं। इवांका ट्रंप का शुक्रिया। इवांका ने पार्टी में सफेद रंग का गाउन जबकि मीका ने काले रंग का सूट पहन रखा था।
राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में हिंदू पुजारी : अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के एक दिन बाद शनिवार को ट्रंप के लिए राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में प्रार्थना करने वाले धार्मिक गुरुओं में एक हिंदू पुजारी भी शामिल होगा। प्रेसिडेंशियल इनॉगरेशन कमेटी ने बताया कि मैरिलैंड के लनहम में शिव विष्णु नाम के मशहूर मंदिर से नारायणचार्य एल दिगालाकोटा शनिवार को वाशिंगटन नेशनल कैथ्रेडल में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में प्रार्थना करेंगे। शायद ऐसा पहली बार है जब राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में किसी हिंदू पुजारी को बुलाया गया है।