इससे पहले उन्होंने कहा था कि यह प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू हो जाएगी। ट्रंप ने कहा, चर्चा जारी है और बेहतर तरीके से आगे बढ़ रही हैं। हमने कोई समय सीमा नहीं तय की है। ट्रंप ने कहा कि हेलसिंकी में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई शिखर वार्ता के दौरान उन्होंने उत्तर कोरिया पर चर्चा की।
उन्होंने कहा, राष्ट्रपति पुतिन इससे जुड़े रहेंगे और इस प्रक्रिया में हमारे साथ होंगे। गौरतलब है कि सिंगापुर में 12 जून को ट्रंप और किम के बीच हुई ऐतिहासिक वार्ता के दौरान उत्तर कोरिया ने अपने पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण की प्रतिज्ञा ली थी। हालांकि समझौते के तहत इस प्रक्रिया के लिए कोई समय सीमा या प्रक्रिया तय नहीं की गई है।
वार्ता के एक महीने से भी ज्यादा वक्त गुजर जाने के बाद अब तक कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है और उत्तर कोरिया की भी शिकायत है कि अमेरिकी एकतरफा मांग कर रहे हैं। सिंगापुर वार्ता से पहले ट्रंप प्रशासन ने कहा था कि परमाणु निरस्त्रीकरण की प्रक्रिया बिना किसी देरी के शुरू होनी चाहिए और वार्ता के बाद कहा था कि यह प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है।