ट्रंप ने अपने 2.41 करोड़ फालोअरों से ट्वीट के जरिये कहा, 'मैं पुतिन को नहीं जानता, रूस से कोई समझौता नही हुआ है और घृणा करने वाले पागल हो रहे हैं। ओहाल के समय में ट्रंप की विपक्षी दलों ने यह कहकर निंदा की कि वह आईएसआईएस के खिलाफ जंग में रूस और पुतिन के साथ काम करना चाहते हैं। (वार्ता)