डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की तैयारी

सोमवार, 27 फ़रवरी 2017 (18:55 IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए आने वाले दिन मुश्किल भरे हो सकते हैं। दरअसल, उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी की जा रही है। हालांकि इस मुसीबत को ट्रंप ने खुद ही न्योता दिया है। 
ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभालने के बाद जितने भी फैसले लिए हैं उससे न सिर्फ अमेरिकियों बल्कि दुनिया के अन्य देशों को भी नाराज कर दिया है। बताया जा रहा है कि ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की कवायद एक महीने के कार्यकाल में ही शुरू हो गई है। यदि ऐसा हुआ तो ट्रंप सबसे कम दिनों में महाभियोग का सामने करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बन जाएंगे। 
 
एक जानकारी के मुताबिक कैलिफॉर्निया की रिचमंड सिटी काउंसिल ने सर्वसम्मति से अमेरिकी संसद से गुहार लगाई है कि वह राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ महाभियोग लाने के लिए जांच शुरू करे। कैलिफॉर्निया से सदस्य गेल मैकलॉघलिन ने इस प्रस्ताव को बढ़ाते हुए दलील दी है कि राष्ट्रपति ट्रंप का व्यवसाय पूरी दुनिया में फैला हुआ है और उसका पूरा विवरण देने से वह मना कर चुके हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के खिलाफ महाभियोग की चर्चा दूसरे कार्यकाल और छठे साल में शुरू हुई थी और उससे पहले जॉर्ज बुश के आखिरी दिनों में उन्हें हटाए जाने की चर्चाओं ने जोर पकड़ा था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें