वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प व्हाइट हाउस में पहली बार इफ्तार का आयोजन करेंगे। बहरहाल, ट्रम्प की मुस्लिम विरोधी टिप्पणियों का हवाला देकर कई मुस्लिम संगठनों ने इसका बहिष्कार करने का फैसला किया है। पिछले साल ट्रम्प ने कई दशक से जारी सालाना इफ्तार पार्टी की परंपरा खत्म कर दी थी।
1990 के दशक में बिल क्लिंटन ने इसकी औपचारिक शुरुआत की थी। हालांकि इसकी वैचारिक जड़ें वर्ष 1805 में थॉमस जेफरसन से भी जुड़ी हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में व्हाइट हाउस ने यह पुष्टि की कि ट्रम्प इस साल इस कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे।
हालांकि, अधिकतर मुस्लिम नागरिक संगठनों ने इसे लेकर हैरानी जताई है। कार्यक्रम आज रात आयोजित होगा। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव साराह सैंडर्स ने कहा कि अलग-अलग समुदायों से वहां उपस्थित करीब 30-40 लोग इसमें शामिल होंगे। (भाषा)