डोनाल्ड ट्रंप ने साहसी सैन्य कुत्ते को पहनाया मैडल, फेक फोटो से सोशल मीडिया पर हुई किरकिरी

गुरुवार, 31 अक्टूबर 2019 (10:06 IST)
वॉशिंगटन।  सोशल मीडिया पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक बार फिर किरकिरी हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति ने आईएस चीफ बगदादी के खात्मे के मिशन में शामिल सैन्य कुत्ते को पदक से सम्मानित करते हुए फेक फोटो ट्‍वीट कर दी। इस ट्‍वीट के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति यूजर्स के निशाने पर आ गए।
ट्रंप ने अपने आधिकारिक ट्‍विटर हैंडल पर उस सैन्य कुत्ते को मैडल पहनाते हुए फोटो ट्‍वीट की। यह एक फेक फोटो है। वास्तविक तस्वीर 2017 की थी जिसे क्रॉप कर बनाया गया है। इस फोटो में एक सेवानिवृत्त सेना मेडी जेम्स मैकक्लोघन को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप मैडल से सम्मानित कर रहे हैं। जेम्स ने वियतनाम युद्ध के दौरान 10 लोगों की जान बचाई थी। जब फेक तस्वीर को जेम्स को दिखाया गया, तो वे हंस पड़े।
इससे पहले रविवार को बगदादी की मौत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सेना के इस साहसी कुत्ते की तस्वीर ट्‍वीट की थी। ट्रंप ने ट्‍वीट में लिखा था- 'ग्रेट जॉब।' हमले में हमारे 'के9' स्वान दस्ते का एक सुंदर और प्रतिभाशाली कुत्ता घायल हुआ है। हम उस कुत्ते की तस्वीर जारी कर रहे हैं जिसने बगदादी के मारे जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
ALSO READ: ISIS चीफ बगदादी के खात्मे के मिशन का हिस्सा था बहादुर कुत्ता, ट्रंप ने Twitter पर शेयर किया फोटो
ट्रंप ने ट्‍वीट में लिखा था कि सुंदर और प्रतिभाशाली कुत्ते ने इस्लामिक स्टेट के मुखिया अबु बकर अल बगदादी का पीछा एक अंधेरी सुरंग में किया था, जहां बगदादी उसे देखकर डर से कांप रहा था, गिड़गिड़ा रहा था और आखिर में उसने खुद और 3 बच्चों को बम विस्फोट कर खत्म कर लिया। हालांकि इस सैन्य कुत्ते के नाम का खुलासा नहीं किया गया। 
 
(Photo courtesy: Twitter)

वेबदुनिया पर पढ़ें