रिपोर्ट में अधिकारी के हवाले से कहा गया, 'हमारे पास जो सूचना है, वह काफी विश्वसनीय है। प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान :टीटीपी: के सात बंदूकधारयों ने पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में 16 दिसंबर, 2014 को हमला किया था जिसमें 144 छात्र एवं स्टाफ कर्मियों की मौत हो गई थी।