पाकिस्तान में अरबों डॉलर की ड्रग्स बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार
सोमवार, 14 फ़रवरी 2022 (16:13 IST)
पाकिस्तान के सिंध आबकारी कराधान और नारकोटिक्स नियंत्रण विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। विभाग की टीम ने 1.4 बिलियन यूएस डॉलर की ड्रग्स जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
खबरों के अनुसार, आरोपियों ने जब्त हेरोइन को प्लास्टिक की थैलियों में छुपा रखा था। पाक एंटी नारकोटिक्स फोर्स (एएनएफ) का कहना है कि देश में 9-12 साल के बच्चों को ड्रग्स की लत लग चुकी है।
13 से 14 साल के बच्चे ड्रग्स लेने लगे हैं। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि साउथ एशिया में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा ड्रग्स पहुंचती है।