मुंबई एयरपोर्ट पर 60 करोड़ की ड्रग्स बरामद, जिम्बाब्वे की महिला गिरफ्तार
रविवार, 13 फ़रवरी 2022 (14:16 IST)
मुंबई। मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने जिम्बाब्वे की रहने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान महिला के पास से 6 किलो हेरोइन और 1480 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई है। जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 60 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
खबरों के अनुसार, जिम्बाब्वे की रहने वाली यह महिला 12 फरवरी को जिम्बाब्वे से मुंबई एयरपोर्ट आई थी। उसके सामान की तलाशी के दौरान 6 किलो ग्राम हेरोइन और 1480 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले शनिवार को इंडियन नेवी और एनसीबी की संयुक्त कार्रवाई में पाकिस्तान के रास्ते से आ रही 763 किलोग्राम ड्रग्स को जब्त किया गया है। जब्त की गई ड्रग्स की बड़ी खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2000 करोड़ रुपए आंकी गई है।