अर्जेंटीना में भूकंप के तेज झटके

गुरुवार, 12 फ़रवरी 2015 (08:28 IST)
ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना के उत्तरी हिस्से में बुधवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता 6.7 दर्ज की गई है। 
 
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.7 थी। भूकंप से जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।
 
इसका केंद्र बोलिविया में ला पाज से 750 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व तथा जमीन से 190 किलोमीटर नीचे था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें