पूर्वोत्तर भारत में भूकंप के झटके

रविवार, 11 दिसंबर 2016 (10:46 IST)
शिलांग। देश के पूर्वोत्तर राज्यों में रविवार को मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। क्षेत्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 मापी गई।
 
भूकंप के ये झटके सुबह सात बजकर 27 मिनट पर महसूस किए गए, जिसका केन्द्र मेघालय के पश्चिम खासी पर्वतीयस जिले में था। एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप से किसी प्रकार की जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें