इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके

सोमवार, 29 मई 2017 (22:07 IST)
जकार्ता। इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप पर स्थित पालू शहर में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 मापी गई है। 
 
अमेरिकी भूगर्भिक सर्वे ने सोमवार को बताया कि पालू से 130 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुनामी का कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि भूकंप से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।    
 
अमेरिका के भूगर्भ विज्ञानी के अनुसार यह भूकंप 9 किलोमीटर (6 मील) की गहराई पर 10:35 बजे (14.35 जीएमटी), पालू  शहर के 80 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में आया है। पूर्वोत्तर के पालू के बाहरी इलाके में रहने वाले मोहम्मद गुंटूर ने कहा कि उसने भूकंप का तगड़ा झटका महसूस किया है।  

भूकंप के झटके के बाद यहां के लोग काफी डरे हुए हैं और संभावित खतरें को देखते हुए घरों से बाहर जमा हो गए हैं। ऐहतियात के रूप में बिलजी आपूर्ति भी बंद कर दी गई है।  इंडोनेशिया प्रशांत 'रिंग ऑफ फायर' पर बैठा हुआ है, जहां टेक्टोनिक प्लेटें टकराती हैं, जिससे लगातार भूकम्प और ज्वालामुखी गतिविधि होती है। आज का भूकंप इसी गतिविधि का एक हिस्सा है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें