इंडोनेशिया में 6.8 तीव्रता के भूकंप से कांपी धरती

गुरुवार, 7 मई 2020 (00:00 IST)
जकार्ता। पूर्वी इंडोनेशिया में बुधवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए, लेकिन इसमें किसी के घायल होने या किसी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं मिली है।
 
अमेरिकी भूगर्भ विज्ञान सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने कहा कि भूकंप की प्रारंभिक तीव्रता 6.8 थी और इसका केंद्र 107 किलोमीटर (67 मील) की गहराई में था।
 
भूकंप का केंद्र सौमलाकी से 205 किलोमीटर (128 मील) उत्तर-पश्चिम में स्थित है। यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए गए और किसी भी प्रकार की कोई आर्थिक क्षति नहीं हुई है।
 
इंडोनेशिया की जनसंख्या 26 करोड़ है और यह प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ फायर’ क्षेत्र में आता है जिसके कारण अक्सर ज्वालामुखी, भूकंप और सुनामी की चपेट में रहता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी