ईरान में भूकंप के तेज झटके, 25 घायल

रविवार, 22 जुलाई 2018 (20:12 IST)
दुबई। ईरान के पश्चिमी क्षेत्र में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिससे कम से कम 25 लोग घायल हो गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई। सरकारी टेलीविजन ने बताया कि दक्षिण में हरमोजगन प्रांत में इससे कुछ घंटे पहले 2 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।
 
 
पश्चिमी प्रांत केरमनशाह के गवर्नर हुशांग बाजवंद ने टीवी स्टेशन को बताया कि भूकंप से अभी तक कम से कम 25 लोगों के घायल होने की सूचना है। भूकंप के कारण किसी के मरने की सूचना नहीं मिली है। घायलों को हल्की चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी।
 
सरकारी टेलीविजन ने बताया कि इससे पहले 4.7 और 5.7 तीव्रता के भूकंप के झटकों से कुछ गांवों के भवनों को नुकसान पहुंचा लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। ईरान के रेड क्रीसेंट में बचाव दल के प्रमुख मुर्तजा सलीमी ने बताया कि पहले आए 2 भूकंपों में मामूली नुकसान हुआ है। उन्होंने इरना समाचार एजेंसी को बताया कि कुछ दीवारें ढह गईं लेकिन उससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।
 
ईरान लंबे समय से भूकंप से प्रभावित देश रहा है। यहां हाल के वर्षों में कई विनाशकारी भूकंप आए हैं। पिछले वर्ष नवंबर में भी केरमनशाह प्रांत में 7.3 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया जिसमें कम से कम 620 लोगों की मौत हो गई और हजारों घायल हो गए थे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी