अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र दवावो सिटी के दक्षिणपूर्व में 59 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। इससे एक सप्ताह पहले पड़ोसी देश इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटने से आई सुनामी में 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि इस भूकंप से इंडोनेशिया और फिलीपीन के तटों पर सुनामी की खतरनाक लहरें उठने की आशंका है।
असैन्य रक्षा कार्यालय ने बताया कि भूकंप से घबराए लोग इमारतों से बाहर निकल गए। बहरहाल, किसी तरह के नुकसान या फिर से भूकंप के झटके की संभावना नहीं है। कार्यालय ने बताया कि देश के दक्षिणी शहरों में मध्यम स्तर के झटके महसूस किए गए। भूकंप से जान-माल के नुकसान की अभी कोई रिपोर्ट नहीं है।