इस मामले में आश्चर्यजनक बात यह है कि खुद एलन मस्क को भी पता नहीं था कि स्पेसएक्स और टेस्ला के नाम से कोई फेसबुक पेज भी हैं। दरअसल ट्वीटर के सीईओ से ट्विटर पर कहा गया था कि वह स्पेसएक्स, टेस्ला और एलन मस्क के आधिकारिक Facebook पेजों को #deletefacebook अभियान के समर्थन में डिलीट कर दें।
अगर आप अब स्पेस एक्स और टेस्ला के फेसबुक पेज पर जाएंगे तो आपको 'As of this publishing, going to any of the above pages directs you to a message saying 'Sorry, this content isn’t available right now'। मैसेज मिलेगा।
वहीं मस्क ने अपने एक ट्वीट में इंस्टाग्राम और इमो को फेसबुक से बेहतर बताया है। साथ ही उन्होंने कहा, 'हमने और हमारी कंपनियों ने फेसबुक पर कभी कोई प्रचार नहीं किया है और ना ही कभी फेसबुक से कोई विज्ञापन लिया है। प्रोडक्ट अपनी क्वालिटी पर ही मार्केट में जगह बनाता है या फिर बर्बाद हो जाता है।' उन्होंने आगे कहा कि वे फेसबुक इस्तेमाल नहीं करते हैं और ना आगे कभी करेंगे।