बीजिंग। इथोपिया विमान हादसे के बाद चीन, इंडोनेशिया और इथोपिया ने सोमवार को अपनी सभी घरेलू विमानन कंपनियों से बोइंग 737 मैक्स-8 विमानों के परिचालन को रोकने के लिए कहा है। चीन के नागर विमानन नियामक ने सुरक्षा का हवाला देते हुए करीब 100 बोइंग विमानों को खड़ा करने का आदेश दिया।
इसमें कहा गया है कि विमानों को खड़ा करने से एक दर्जन से ज्यादा चीनी विमानन कंपनियों का परिचालन प्रभावित हो सकता है। समाचार चैनल सीएनएन के मुताबिक, चीन की विमानन कंपनियों के पास 97 बोइंग 737 मैक्स 8 विमान हैं।