यातायात विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि काजीगुंड इलाके में जवाहर सुरंग के इर्द-गिर्द बर्फ जमा रहने और रामबन जिले में अनोखी झरने के पास भूस्खलन होने के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है। वैसे इस हफ्ते के प्रारंभ में शुरू के 2-3 दिन यातायात की अनुमति थी लेकिन बार-बार भूस्खलन होने और सुरंग के आसपास बर्फबारी होने से पिछले 2 सप्ताह में ज्यादातर समय यह राजमार्ग बंद ही रहा।
संभागीय प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि राजमार्ग पर फंसे कुछ ट्रक पिछले 2 दिनों में यहां पहुंच गए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आपूर्ति आ गई है, हमारे पास जरूरी चीजों का पर्याप्त भंडार है। घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन बर्फबारी और दृश्यता में कमी आने की वजह से गुरुवार को 9 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।