Pakistan : लाहौर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगी भीषण आग, इमिग्रेशन सिस्टम क्षतिग्रस्त, कई उड़ानों पर पड़ा प्रभाव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 9 मई 2024 (23:36 IST)
Fire breaks out at Lahore airport, several international flights delayed : पाकिस्तान के लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बृहस्पतिवार को आग लगने से पूरी आव्रजन प्रणाली क्षतिग्रस्त हो गई और विमानों का संचालन ठप हो गया। नागर विमानन प्राधिकरण (सीएए) के मुताबिक, आव्रजन काउंटर की छत में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी।
ALSO READ: Haryana Political Crisis : हरियाणा में संकट में सैनी सरकार, कांग्रेस और JJP ने किया राज्यपाल को लिखा पत्र
उसने कहा कि दमकलकर्मी और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया और जनहानि की खबर नहीं है। सीएए ने कहा कि आव्रजन क्षेत्र में मौजूद यात्रियों को वहां से निकाल लिया गया और घरेलू लाउंज में भेज दिया गया। आग के कारण पूरी आव्रजन प्राणाली क्षतिग्रस्त हो गई।
ALSO READ: 6.49 लाख में लॉन्च हुई Maruti Suzuki Swift 2024, 25kmpl का माइलेज और 6 एयरबैग, सिर्फ 17,436 रुपए में
सीएए ने कहा कि आग की घटना के कारण अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों के साथ ही हज उड़ानों में भी देरी हुई। इस बीच लाहौर हवाई अड्डे पर आव्रजन क्षेत्र में आग लगने की घटना पर संज्ञान लेते हुए संघीय गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और घटना की जांच के आदेश दिए हैं। इनपुट भाषा

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी