नहीं बुझी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग, 21 की मौत

Webdunia
गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017 (07:55 IST)
सोनोमा। उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग के कारण अब तक कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है तथा सैकड़ों लोग लापता है। इस भयावह आग में साढ़े तीन हजार संरचनाएं नष्ट हो गई हैं।
 
आठ देशों में फैली इस आग ने लगभग एक लाख 70 हजार (68,797 हेक्टेयर) में फैले जंगल को जला कर नष्ट कर दिया है। यह आग रविवार की रात में आई तेज आंधी के कारण बिजली पोलों के गिरने के कारण लगी थी। संभवतः कैलिफोर्निया के इतिहास में जंगल में लगी यह सबसे भयंकर आग है।
 
दमकलकर्मी आग को काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन तेज हवा के कारण उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। (वार्ता)
अगला लेख