इमरान खान बाल-बाल बचे, पांव में गोली लगी, काफिले पर हुए हमले में एक की मौत, 7 जख्मी

गुरुवार, 3 नवंबर 2022 (17:00 IST)
इस्लामाबाद। तहरीक ए इंसाफ पार्टी के मुखिया एवं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लॉन्ग मार्च (हकीकी आजादी मार्च) में गुरुवार को हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए। घायलों में इमरान भी शामिल हैं। खान को पांव में गोली लगी है, हालांकि वे खतरे से बाहर हैं। 
मीडिया रिपोर्ट्‍स के मुताबिक उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें लाहौर भेजा जाएगा। इस हमले में सिंध के पूर्व गवर्नर भी घायल हुए हैं। हमलावरों की संख्‍या 4 से 5 बताई जा रही है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी