Firing in US shopping mall : अमेरिका (USA news) के टेक्सास में स्थित एलन प्रीमियम आउटलेट नामक शॉपिंग मॉल में गोलीबारी से हड़कंप मच गया। इस दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में 9 लोगों की मौत हो गई। हमले में कई लोग घायल हो गए, इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि पुलिस ने हमलावर को भी मार गिराया।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका में हर साल करीब 40,000 लोग गोलीबारी में मारे जाते हैं। कई बार लोग अपनी जान अपनी ही बंदूक से लेते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी बंदूक से होने वाली हिंसा को एक 'राष्ट्रीय स्वास्थ्य संकट' बता चुके हैं। बाइडन के अनुसार, इसकी कीमत अमेरिका को न केवल अपने नागरिकों की जान की कीमत चुकाकर अदा करनी पड़ती है बल्कि हर साल अनुमानित 280 अरब डॉलर का नुकसान भी उठाना पड़ता है।