अबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 2 मार्च 2024 (09:46 IST)
abu dhabi hindu temple : अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर को शुक्रवार को आम जनता के लिए खोल दिया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 फरवरी को अबू धाबी के इस पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया था।

ALSO READ: जिस जमीन पर लकीर खींच देंगे, वो दे दूंगा, PM मोदी ने अबू धाबी में मंदिर बनने के पीछे की कहानी बताई
मंदिर दुबई-अबू धाबी शेख जायद राजमार्ग पर अल राहबा के पास 27 एकड़ क्षेत्र में लगभग 700 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। मंदिर के लिए जमीन यूएई सरकार ने दान में दी है।
 
अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का निर्माण नागर शैली में किया गया है। इसी तरह अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया गया है। मंदिर में स्वंयसेवक उमेश राजा के अनुसार, 20 हजार टन से अधिक चूना पत्थर के टुकड़ों को राजस्थान में तराशा गया और 700 कंटेनर में अबू धाबी लाया गया।
 
बोचासनवासी श्री अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) ने ‘एक्स’ पर कहा, 'प्रतीक्षा समाप्त हुई! अबू धाबी मंदिर को अब सभी आगंतुकों और श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है।'
 
Edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख