सिएटल से करीब 30 मील उत्तर में स्थित एवरेट से यह झंडा कैसे पहुंचा, यह एक रहस्य है। हादसे के स्थल ग्राउंड जीरो की सफाई के दौरान से यह झंडा गुम हो गया था। कोई व्यक्ति एवरेट दमकल स्टेशन पर इस झंडे को छोड़ गया था जिसके बाद नवंबर 2014 में मामले की पुलिस जांच शुरू हुई थी।
एवरेट पुलिस के पूर्व जासूस जिम मसिंगले ने 'द डेली हेरॉल्ड' को बताया कि यह झंडा वही झंडा हो सकता है। जांच में डीएनए विश्लेषण किया गया, तस्वीरों का मिलान किया गया और प्रत्यक्षदर्शियों से पहचान करवाई गई। (भाषा)