इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक शीर्ष अदालत ने अल-अजीजिया इस्पात मिल भ्रष्टाचार मामले में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को शनिवार को स्वास्थ्य और मानवीय आधारों पर जमानत दे दी। इससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार को शरीफ को लाहौर में अस्पताल में इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ा था।