France Elections: इमैनुएल मैक्रों की शानदार जीत, दूसरी बार बनेंगे फ्रांस के प्रेसीडेंट, दुनियाभर ने दी बधाई

सोमवार, 25 अप्रैल 2022 (07:47 IST)
French Election: स्थानीय मीडिया ने बताया कि इमैनुएल मैक्रों ने रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में 58.2 प्रतिशत वोटों के साथ जीत हासिल कर ली है। यह दूसरी बार है, जब उन्होंने राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता है। वह लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति बने रहेंगे।

इसके साथ ही वह पिछले 20 साल में लगातार दूसरा कार्यकाल हासिल करने वाले पहले फ्रांसीसी राष्ट्रपति बन गए हैं। चुनाव में मैक्रों के दक्षिणपंथी प्रतिद्वंद्वी मरीन ले पेन को 41.8 फीसदी वोट हासिल किए।

दक्षिणपंथी नेता मरीन ले पेन ने भी राष्ट्रपति पद की दौड़ में हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने मौजूदा राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों को विजयी मान लिया है। पेन ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में उनका अभूतपूर्व प्रदर्शन 'अपने आप में एक शानदार जीत' को दर्शाता है।

बता दें कि पांच साल पहले भी मैक्रों ने ली पेन को करारी मात देकर 39 वर्ष की उम्र में फ्रांस के सबसे युवा राष्ट्रपति बनने का गौरव हासिल किया था।

चुनाव को लेकर मतदान एजेंसी ओपिनियन-वे, हैरिस और इफोप ने पहले ही अनुमान लगाया था कि कुल मतदान का 57 फीसदी, 44 वर्षीय मौजूदा राष्ट्रपति मैक्रों के खाते में जाता दिख रहा है जबकि मरीन ले पेन को 41.5 से 43 फीसदी वोट मिलने की संभावना है।

नतीजे भी इसके आसपास ही आए हैं, जिसके साथ ही फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए मैक्रों को दुनिया भर से बधाईयां मिल रही हैं।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट कर मैक्रों को अंग्रेजी और फ्रेंच में बधाई दी। जॉनसन ने ट्वीट किया, इमैनुएल मैक्रों, फ्रांस के राष्ट्रपति के रूप में आपके फिर से चुने जाने पर आपको बधाई। फ्रांस हमारे सबसे करीबी और सबसे महत्वपूर्ण सहयोगियों में से एक है। मैं उन मुद्दों पर एक साथ काम करना जारी रखने के लिए तत्पर हूं जो हमारे दोनों देशों और दुनिया के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा, "फ्रांस के राष्ट्रपति और यूक्रेन के सच्चे मित्र इमैनुएल मैक्रों को उनकी चुनावी जीत पर बधाई। मैं फ्रांसीसी लोगों के लाभ के लिए इमैनुएल मैक्रों की नई सफलता की कामना करता हूं'

फ्रांस 24 के अनुसार, इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी ने एक बयान में कहा, "फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में इमैनुएल मैक्रों की जीत पूरे यूरोप के लिए अच्छी खबर है"

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी