उनसे काफी पीछे बुखारेस्ट के महापौर निकुसर डैन 28.89 प्रतिशत मत के साथ दूसरे स्थान पर रहे और 20.34 प्रतिशत मत के साथ सत्तारूढ़ गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार क्रिन एंटोन्सकू तीसरे स्थान पर रहे। एंटोन्सकू ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि उनका मानना है कि यह एक 'अपरिवर्तनीय परिणाम' है। राष्ट्रपति पद के लिए 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और शीर्ष दो उम्मीदवारों के बीच 18 मई को पुनर्मतदान होगा।(भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)