खालिद ने एक रुसी समाचार चैनल से बातचीत में लीक दस्तावेजों का हवाला देते हुए दावा किया कि भारत, पाकिस्तान के कुछ इलाकों पर हमला करेगा। ऐसे में पाकिस्तान भारत पर पूरी ताकत के साथ हमला करेगा। उन्होंने कहा कि हमला कभी भी हो सकता है।
पाक राजदूत ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं, इसलिए तनाव को कम करना बेहद जरूरी है। जमाली ने गीदड़भभकी दी कि अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है या उसकी सिंधु नदी का पानी रोकता है तो पाकिस्तान न सिर्फ परंपरागत बल्कि परमाणु हथियार से भी जवाब देगा।